टिफ़िन में बच्चो को बना कर दे स्वाद से भरपूर वेज स्प्रिंग रोल #Recipe

स्कूल को नया सेशन खुल चूका है और ऐसे में सभी मम्मियो को यही परेशानी का सामना करना होता है कि आज नया क्या बनाये जो की उनके बच्चो के लिए स्वाद से तो भरपूर हो और साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हो और जल्दी भी बने। जिसको खाने के बाद बच्चो को उसका भरपूर पोषण भी मिले। तो आज हम आपको बताने जा रहे है कैसे आप घर पर वेज स्प्रिंग रोल बना सकते है। इसमें आप पनीर का भी इस्तेमाल कर सकते है।

# सामग्री:

मैदा : 100 ग्राम
पत्तागोभी :200 ग्राम
पनीर : 100
अदरक:एक छोटा टुकड़ा
सोया सोस :1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च :1/4 छोटा चम्मच
काली मिर्च :1/4 छोटा चम्मच
अजीनोमोटो :1/4 छोटा चम्मच
तेल:तलने के लिए
नमक :स्वादानुसार

विधि:
- सबसे पहेल मैदा को छान ले इसके बाद इसमें पानी डालकर इसका घोल बना ले और तकरीबन 1 घंटे के लिए ढककर रखे इससे मैदा अच्छे से फुल जाएगी।अब एक कड़ाई ले और उसे गैस पर रखे इसके इसमें तेल डालकर तेल को गर्म होने दे।
- तेल गर्म होने के बाद इसमें कटी हुई पत्तागोभी, पनीर, हरी मिर्च और अदरक डाले। धीमी आंच कर के 2 मिनट के लिए पकने दे। इसके बाद लाल मिर्च,काली मिर्च,अजीनोमोटो, सोया सोस और नमक डाले। और अच्छी तरह पकाए। गैस बंद कर दे।
- अब स्प्रिंग को बनाने के लिए नॉन स्टिक तवा ले उस पर तेल डालकर अच्छे से फैला दे। अब इस घोल को इस तवे ढोसे की तरह से फैलाये की।
- गैस धीमी रखे और इस घोल को अच्छे से सिकने दे। जब ये अच्छे से सिक जाये तब इसे तवे से ध्यान से उतार ले और बाद में इसे एक तेल लगी प्लेट में रख दे और इसके बाद में इसमें बनाये हुए मिश्रण को डाल दे। इसके आड़ दोनों को तरफ से मोड़ दे और ऐसा भी बाकि सरे रोल में करे और फिर एक कड़ी में तेल डालकर इन्हें तल ले। जब तक की ये हल्के भूरे रंग के न हो जाये। इसके बाद इन्हें टमाटर सोस के साथ बच्चो के टीफिन में रख दे।