वसंत पंचमी 2020 : आज पीले चावल बनाने की प्रथा, जानें इसका तरीका #Recipe

आज वसंत पंचमी का त्यौहार हैं और उस दिन मां सरस्वती की पूजा करते हुए उन्हें भोग भी लगाया जाता है। आज के दिन पीले व्यंजन में मीठे चावल बनाने की प्रथा भी हैं। इसलिए आज हम आपके लिए पीले चावल बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बेहद आसान है। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

बासमती चावल - 2 कप
केसर - 1/2 टीस्पून
दूध - 1/2 कप
चीनी - 3 कप
काजू - 14 से 15 (कटे हुए)
नारियल का बूरा - 1/2 छोटी कटोरी
बादाम - 10 (कटे हुए)
किशमिश - 8 से 10
इलाइची - 5 से 6 (पिसी हुई)
लौंग - 4-5
घी - 2 टेबलस्पून
पानी - 3 कप
हरी इलायची - 3

बनाने की विधि

- सबसे पहले दूध में केसर भिगो कर अलग से रख दें।
- अब चावल को अच्छे से साफ कर धो लें और 1 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
- निश्चित समय बाद चावल का पानी से निकाल कर एक प्लेट पर फैला लें।
- अब प्रेशर कूकर में चावल, पानी, केसर वाला दूध, घी और चीनी डालकर 2 सीटी आने तक पकाए।- इसके बाद गैस की मीडियम आंच में कड़ाही रखे उसमें घी डालें।
- घी के गर्म होने के बाद इसमें लौंग, काजू, बादाम, इलायची पाउडर और नारियल डालकर मध्यम आंच पर पकाए।
- अब इसमें पके हुए चावल, किशमिश और पिसी इलाइची डालकर सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- चावलों को 1-2 मिनट तक चलाते हुए पकाए औऱ गैस बंद कर दें।
- अब 1-2 मिनट के लिए कड़ाही का ढक्कन बंद कर दें।
- आपके मीठे पीले चावल बनकर तैयार है इसे बच्चों को खिलाए और खुद भी खाकर बंसत पंचमी का आनंद मनाए।