Diwali 2019: वनीला स्पंज केक से करें मेहमानों की आवभगत, घर पर ही बनाए इस तरह #Recipe

दिवाली का त्यौंहार आने को हैं और सभी घर पर आने वाले मेहमानों की आवभगत के लिए विशेष व्यंजन बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए वनीला स्पंज केक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो की स्पेशल फील देगा। आप इसे आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे सॉफ्ट एंड स्पंजी वनीला केक बनाने की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

मैदा - 200 ग्राम
बेकिंग पाउडर - 1/2 टेबलस्पून
घर का मक्खन - 115 ग्राम
अंडे - 2
वनीला एसेंस - 1 टीस्पून
दानेदार चीनी - 200 ग्राम
नमक - 1/2 टीस्पून
दूध - 125 मि.ली.
अंडे का सफेद भाग - 1

बनाने की विधि

- एक बाउल में मैदा और मक्खन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- उसके बाद बेकिंग पाउडर, वनीला एसेंस, चीनी, अंडे, नमक और दूध डालकर अच्छी तरह फिर से मिक्स करें।
- स्पैचुला की मदद से बैटर को तब तक फेंटे जब तक बैटर बिल्कुल स्मूद न हो जाए।
- ओवन को 350 डिग्री तापमान पर प्रीहीट करने के बाद बैटर को टिन में डालकर बेक होने के लिए रख दें।|
- बैटर डालने से पहले टिन को चारों तरफ से बटर कोटिंग जरुर करें।
- लगभग 30 से 35 मिनट तक आपका केक बनकर तैयार हो जाएगा।
- इसे नार्मल तापमान पर आने के बाद ही खाएं।
- आप तैयार स्पंज केक को अपने मनपसंद तरीके से भी एंजॉय कर सकते हैं।
- क्रीम और जैम की फिलिंग के साथ वनीला स्पंजी केक बहुत स्वादिष्ट लगता है।