Holi 2020 : मुंह में बस जाएगा सूजी की बर्फी का स्वाद #Recipe

होली का त्यौंहार आने को हैं और गृहणियों ने अभी से रसोई में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाना शुरू कर दिया हैं। होली मिलन पर मेहमानों का मुंह मीठा कराने के लिए कई मिठाई बनाई जाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए सूजी की बर्फी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद आपके मुंह में बस जाएगा। तो आइये जानते हैं Recipe के बारे में।

Holi 2020 : होली की मिठास को बढ़ाएंगे सूजी के रसगुल्ले #Recipe

Holi 2020 : होली पर ले भांग रबड़ी का स्वाद #Recipe

आवश्यक सामग्री

सूजी - 200 ग्राम
चीनी - 150 ग्राम
काजू - 12 कतरे हुए
बादाम - 12 कतरे हुए
इलायची - 4 दरदरी कुटी
देसी घी - 100 ग्राम

बनाने की विधि

- सूजी की क्रंचीं बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गैस पर गर्म होने के लिए रखें। जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें 1/2 कप घी डालें और गर्म करें। जब घी गर्म हो जाए तब इसमें करीब एक कप सूजी डालकर चमचे से तब तक चलाएं जब तक कि यह हल्का भूरा नहीं हो जाता। जब सूजी भुन जाए तब इसे एक प्लेट में निकाल लें ताकि यह ठंडा हो जाए।

- अब चाशनी बनाने के लिए एक पैन में 3/4 कप चीनी और आधा कप पानी डालें और इसे तब तक पकने दें जब तक कि चीनी अच्छे से घुल ना जाए। इसे बीच बीच में चलाते रहें।

- अब एक प्लेट में घी लगा लें ताकि इसमें जब बर्फी जमाई जाए तो चिपके नहीं।

- जब चाशनी तैयार हो जाए तब इसमें भुनी हुई सूजी, कतरे हुए काजू, बादाम और दरदरी कुटी इलायची डालकर चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं। जब इसका टेक्सचर थोड़ा गाढ़ा लगने लगे तब इसे एक चम्मच में लेकर एक कटोरी पानी में टपका कर देखें। अगर यह पानी में जमा हुआ दिखाई देता है इसका मतलब है कि बर्फी बनाने के लिए आपका मिक्सचर तैयार हो चुका है।

- अब इसे पैन से निकालकर घी से ग्रीस की हुई प्लेट पर फैलाएं। ऊपर से एक चम्मच से बराबर कर दें और इसपर हलके हाथों से काजू बादाम के टुकड़े डाल कर दबाएं और छोड़ दें ताकि ठंडा हो जाए।

- जब 7-8 मिनट बाद यह थोड़ा ठंडा हो जाए तो चाकू से अपने मनपसंद आकार का कट का निशान बना लें। इसके बाद जब बर्फी पूरी तरह से ठंडी हो जाए तो टुकड़ों में कर एक डिब्बे में भरकर रख लें।