नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा हैं और कल इसका अंतिम दिन हैं जिसे रामनवमी के रूप में जाना जाता हैं। रामनवमी को राम जन्म के रूप में मनाया जाता हैं और भक्तगण व्रत-उपवास भी रखते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सिंघाड़े के आटे से समोसा बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
आटा - गूंथने के लिए
सिंघाड़े का आटा - 1 कप
अरारोट - 1/4 कप
घी - 1/4 कप
पानी - 2 + 1/2 कप
सेंधा नमक - 1/2 टीस्पून
घी - तलने के लिए
फिलिंग के लिए सामग्री
चिरौंजी - 1 कप (करीब 125 ग्राम)
लाल मिर्च पाउडर - 3/4 टीस्पून
जीरा - 1 टेबलस्पून
धनिया - 2 टीस्पून (बारीक कटा हुआ)
सेंधा नमक - 2 टीस्पून
इलायची - 1/2 टीस्पून
घी - 1 टेबलस्पून
बनाने की विधि
- सबसे पहले चिरौंजी को 2 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दें।
- तय समय के बाद चिरौंजी को छीलकर मिक्सी में पीस लें।
- अब एक पैन में 2 टेबलस्पून घी डालकर उसमें जीरा भुनें।
- अब इसमें चिरौंजी और बाकी फिलिंग की सामग्री डालकर मिक्सचर को गैस की स्लो फ्लेम पर भूनें।
- अब इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
आटा गूंथने की विधि
- गैस पर एक पैन रखें।
- उसमें पानी, घी और 1 टीस्पून नमक डालकर 1 उबाल आने दें।
- उबाल आने के बाद इसमें आटा और अरारोट डाकर अच्छे से मिक्स करें। इसे धीमी आंच पर ही पकाएं।
- जब मिश्रण इकट्ठा होने लगे, इसे गैस से उतार कर ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
- ठंडा होने के बाद इसका अच्छे से आटा गूंथ लें।
तलने की विधि
- तैयार आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेल लें।
- इसे किनारों से गीला कर बीच से आधा काट लें।
- अब इसे कोन की तरह मोड़ कर फिलिंग भरें और ऊपर से इसे बंद कर दें।
- गैस को मीडियम आंच पर रखकर कढ़ाही में घी गर्म करने के लिए रखें।
- सभी समोसे 1-1 कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।