कई बार ऐसा होता हैं कि घर पर कोई नहीं होता हैं या व्यस्त होते हैं और बच्चों को भूख लग रागी होती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि बच्चों को कुछ ऐसा बनाना सिखाया जाए जो वे खुद से बना सकें और अपनी भूख को शांत कर सकें। ऐसे में आज हम आपके लिए No Heat सैंडविच बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसमें बिना गैस के सैंडविच बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
गाजर - 1 (कद्दूकस की हुई)
हरी चटनी - 4 टेबलस्पून
ब्रेड - 3 स्लाइस
मेयोनेज़ - 2 टेबलस्पून
पनीर - 1 कप (कसा हुआ)
नमक - स्वादानुसार
बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बाउल में गाजर, मेयोनेज़, नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- अब एक अलग बाउल में पनीर, हरी चटनी, नमक डालकर मिलाएं।
- ब्रेड का एक स्लाइस लेकर उसके ऊपर गाजर वाला मिक्चर लगाएं।
- अब उसे 2 ब्रेड स्लाइस से ढक दें।
- दूसरे ब्रेड पर पनीर वाला मिक्चर लगाकर फैलाएं।
- अब अंत में तीसरा ब्रेड स्लाइज रख कर सैंडविच तैयार करें।
- आपका बिना गैस का सैंडविच बनकर तैयार है। बच्चे इसे आसानी से बनाने के साथ खाना भी पसंद करेंगे।