इस तरह घर पर ही तैयार करें 'साबूदाना पापड़' #Recipe

व्रत के दौरान साबूदाने का सेवन बहुत किया जाता है जिसके कई व्यंजन बनाए जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं साबूदाना पापड़ जिसे कभी भी स्नैक्स के तौर पर खाया जा सकता हैं। आज हम आपके लिए 'साबूदाना पापड़' की Recipe लेकर आए हैं जो झटपट तैयार हो जाता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

इस तरह आसानी से बनाए एगलेस ड्राई फ्रूट केक #Recipe

इस तरह बनाए स्टीम्ड इंस्टैंट दही वड़ा, बन जाएंगे इसके स्वाद के दीवाने #Recipe

आवश्यक सामग्री

साबूदाना - 2 कप (छोटे आकार के)
पानी - 10 कप
नमक - स्वादानुसार
जीरा - 2 टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1 टेबलस्पून

साबूदाना पापड़ घोल विधि

- सबसे पहले साबूदाने को धो कर उसे एक बाउल दोगुने पानी डालकर 2 घंटे के लिए भिगो कर रखें।
- एक बर्तन में 6 कप पानी डालकर उबालें।
- एक उबाल आने के बाद उसमें भीगा हुआ साबूदाना, नमक, जीरा, लाल मिर्च डालें।
- साबूदाना को साथ-साथ चम्मच से चलाते हुए पकाएं, ताकि वह तले में न लगे।
- जब साबूदाना का घोल गाढ़ा हो जाए ‌‌‌‌‌गैस बंद कर दें।
- ध्यान दें, घोल को पकने में आधा घंटा लग जाता हैं।

बनाने की विधि

- सबसे पहले किसी साफ जगह पर चादर बिछा कर उस के ऊपर पोलिथिन शीट रखें।
- अब घोल ठंडा होने के बाद पोलिथिन शीट पर एक बड़ा चम्मच भर कर साबूदाना घोल डाल कर अच्छे से फैलाए।
- इसी तरह एक इंच की दूरी रखते हुए सारे घोल से पापड़ तैयार कर लें।
- इसके बाद 4-5 घंटे के बाद सभी पापड़ को पलटते रहें।
- 2-3 दिन की धूप में सूखाए।
- सूखने के बाद इन्हें तल कर खाइए और बचे हुये पापड़ कन्टेनर में भरकर रख लें।