Ganesh Chaturthi 2019: त्यौंहार में मिठास भरेगा स्वादिष्ट 'रवा शीरा', मिनटों में होगा तैयार #Recipe

गणपति जी का त्यौंहार आते ही सभी तरह हर्ष और उल्लास का माहौल होने लगता हैं। सभी भक्त बड़ी धूमधाम से गणपति जी का स्वागत करते हैं और उनकी सेवा करते हैं। गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के भोग लगाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए स्वादिष्ट 'रवा शीरा' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो मिनटों में तैयार हो जाता हैं और त्यौंहार में मिठास लेकर आता हैं। तो आइये जानते हैं स्वादिष्ट रवा शीरा बनाने की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 5 टेबल स्पून सूजी
- 5 टेबल स्पून दूध
- 6 टेबल स्पून शक्कर
- 3 टेबल स्पून घी
- 1/2 कप बारीक कटा हुआ पका हुआ केला
- 1/4 टी स्पून इलायची पाउडर

बनाने की विधि

- एक गहरे माईक्रोवेव सुरक्षित बाउल में दूध, शक्कर और 2 कप पानी को डालकर अच्छी तरह मिला लें और माईक्रोवेव पर 5 मिनट तक उच्च पर, हर 2 मिनट, 30 सेकन्ड में हिलाते हुए पका लें।
- एक दूसरे गहरे माईक्रोवेव सुरक्षित बाउल में घी डालकर, माईक्रोवेव पर उच्च पर 15 सेकन्ड तक गरम कर लें।
- सूजी डालकर अच्छी तरह मिला ले और माईक्रोवेव पर उच्च पर, 3 मिनट के लिए, हर एक मिनट में हिलाते हुए पका लें।
- दूध-पानी का मिश्रण और केला डालकर अच्छी तरह मिला लें और माईक्रोवेव पर ५मिनट के लिए उच्च पर, हर 1 मिनट 30 सेकन्ड में हिलाते हुए पका लें।
- इलायवी पाडउर डालकर अच्छी तरह मिला ले और तुरंत परोसें।