Potato Cheese Sticks का स्वाद बना देगा बच्चों को दिवाना #Recipe

बच्चों को अक्सर आलू से बने व्यंजन बहुत पसंद आते हैं। आप भी स्नैक्स में आलू से बना कुछ ट्राई करने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पोटेटो चीज स्टीक्स की रेसिपी। यह जरा हटकर हैं जिसका स्वाद बच्चों को दिवाना बना देगा। कम मेहनत में इसे तैयार किया जा सकता हैं। बच्चों के लिए पार्टी रख रहे है तो चटपटे स्टार्टर के लिए Potato Cheese Sticks एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता हैं। आइये जानते है इसकी रेसिपी।

आवश्यक सामग्री

आलू - 5-6 (उबले हुए)
नमक - स्वाद अनुसार
मैदा - 100 ग्राम
चिली फ्लेक्स - 2 चम्मच
गर्म मसाला -1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच
ब्रेड क्रम्बस - 1 कप (कटा हुआ)
गर्म मसाला - 1/2 चम्मच
हल्दी - 1 चम्मच
तेल - 3 चम्मच
चीज - 1 कप (टुकड़ों में कटा हुआ)

बनाने की विधि

- सबसे पहले आप आलू को छिलकर किसी बाउल में डाल दें।
- फिर इसे अच्छे से मैश कर लें। मैश करके इसमें चिली फ्लेकस, गर्म मसाला, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक डालकर मिला लें।
- इसके बाद सारे मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके 30 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें।
- तय किए गए समय के बाद फ्रिज में से निकालें और इसमें चीज मिला लें।
- चीज को अच्छे से मिक्स करके इसमें मैदा डाल दें।
- मैदे को सारे मिश्रण के साथ अच्छे से मिक्स कर लें।
- मिश्रण की छोटे-छोटे आकार की लोइयां बना लें।
- एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें एक-एक करके स्टीक्स को डाल दें।
- स्टीक्स जैसे ही ब्राउन होने लगे तो उसे एक प्लेट में निकाल लें।
- आपके स्वादिष्ट पोटेटो चीजी स्टीक्स बनकर तैयार हैं। सॉस के साथ सर्व करें।