सर्दियों के दिनों में ऐसे आहार की जरूरत होती हैं जिनका गर्म सेवन किया जा सकें और वे सेहत को फायदा भी पहुंचाए। ऐसे में आज हम आपके लिए स्वादिष्ट Peanut Soup बनाने की बेहतरीन Recipe लेकर आए हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाने का काम भी करेगा। इस सूप को बनाना बेहद आसान हैं जो कि बच्चे हो या बड़े सभी को पसंद आता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
भुनी हुई मूंगफली - 300 ग्राम
प्याज - 3 (कटे हुए)
वेजिटेबल स्टॉक - 4 कप
नींबू का रस - 1,1/2 चम्मच
नमक - स्वादअनुसार
काली मिर्च पाउडर - स्वाद अनुसार
पीनट बटर - 3 चम्मच
धनिया पत्ती - 1 मुट्ठी (बारीक कटी हुई)
पीनट ऑयल - 3 बड़ा चम्मच
लाइम जेस्ट - 1,1/2 चम्मच
टमाटर प्यूरी - 1/2 कप
कच्ची मूंगफली - 1 मुट्ठी (गार्निशिंग के लिए)
बनाने की विधि
- सबसे पहले एक पैन के मीडियम आंच पर रखकर उसमें पीनट ऑयल गर्म करें।
- फिर इसमें प्याज डालकर सुनहरा भूरा होने तक फ्राई करें।
- अब पैन में वेजिटेबल स्टॉक के साथ पीनट बटर, पीनट्स, टोमैटो प्यूरी डालकर एक उबाल आने तक पकाएं।
- जब एक उबाल आ जाए तो आंच को कम कर दें और गाढ़ा होने तक पकाएं। बीच-बीच में चैक करते रहें, ताकि सूप तलवे से ना लगे।
- जब सूप पक जाए तो इसे ब्लैंडर में डालकर स्मूद प्यूरी बना लें।
- अब दोबारा मीडियम आंच पर पकने के लिए छोड़ दें।
- इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर, लाइम जेस्ट और लाइम जूस मिलाएं।
- जब सूप पक जाए तो उसे मूंगफली और धनिया पत्ती से गार्निश करें।
- लीजिए आपका सूप बनकर तैयार है। अब इसे गर्मा-गर्म सर्व करें।