Summer Special : पीच एंड जिंजर कूलर ड्रिंक दूर करेगी आपकी थकान #Recipe

गर्मियों के मौसम में ठंडी ड्रिंक बहुत पसंद की जाती हैं जो शरीर और मन को ठंडक प्रदान करें। ऐसे में आज हम आपके लिए पीच एंड जिंजर कूलर बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो स्वाद के साथ सेहत भी देगी। तो आइये जानते हैं गर्मियों के लिए बेहतरीन इस ड्रिंक की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप पीच (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1 टीस्पून अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
- 1/4 कप शक्कर
- 2 कप चिल्ड लेमोनेड

बनाने की विधि

- पैन में पीच, अदरक, शक्कर और 3/4 कप पानी डालकर पीच के नरम होने तक पकाएं।
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें।
- मिक्सर में डालकर ब्लेंड कर लें।
- ग्लास में 2 टेबलस्पून पीचवाला मिक्स्चर डालकर आधा कप चिल्ड लेमोनेड डालें।
- फिर पीचवाला मिश्रण और चिल्ड लेमोनेड डालकर सर्व करें।