वीकेंड आ चुका हैं और सभी पूरे सप्ताह काम करने के बाद इस दिन का आनंद उठाना पसंद करते हैं। ऐसे में लोग इस दिन मूवी या टीवी देखकर भी समय बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पार्मेसन गार्लिक पॉपकॉर्न बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो इस आनंद को और बढ़ाने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में। आवश्यक सामग्री
- आधा कप मक्के के दाने - 3 टीस्पून बटर - 1 टीस्पून गार्लिक सॉल्ट (बाज़ार में उपलब्ध) - आधा कप पार्मेसन चीज़
- कालीमिर्च पाउडर - नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि
- कुकर में बटर पिघलाकर मक्के के दाने डालें। - सीटी निकालकर कुकर का ढक्कन लगाएं। - पॉपकॉर्न के अच्छी तरह रोस्ट होने पर आंच से उतार लें। - बाउल में रोस्टेड पॉपकॉर्न और बची हुई सामग्री मिलाकर सर्व करें।