मैगी की जगह इस बार ट्राई करें नमकीन सेवइयां, देती हैं बेहतरीन स्वाद #Recipe

अक्सर देखा जाता हैं कि जब भी कभी बच्चों को भूख लगती हैं तो उनके लिए घर में हमेशा मैगी बना दी जाती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए नमकीन सेवइयां बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बेहतरीन स्वाद देती हैं और बहुत पसंद की जाती हैं। तो आइये जानते हैं नमकीन सेवइयां बनाने की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

100 ग्राम (आधा कप) सेवइयां
आधा कप गाजर, छि‍ली और बारीक कटी हुई
आधा कप हरे मटर के दाने
एक टमाटर बारीक कटा (चाहें तो)
एक आलू छीलकर पतला काट लें
एक प्याज बारीक कटा
2 हरी मिर्च बारीक कटी
आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक छोटा चम्मच जीरा या राई
स्वादानुसार नमक
तेल
हर धनिये की पत्तियां (सजावट के लिए)

बनाने की विधि

- गैस पर कड़ाही में एक चम्मच तेल गर्म करें और इसमें सेवइयां डालकर मध्यम आंच पर 5 मिनट तक एक बड़े चम्मच से चलाते हुए फ्राई करें। (सेवइयां को बिना तेल के कड़ाही गर्म करके भी भूना जा सकता है।) जब ये अच्छी तरह भुन जाएं तो इनको एक प्लेट में निकालकर रखें और अब कड़ाही में 2 चम्मच तेल डालकर गर्म करें।

- गर्म तेल में जीरा या राई डालकर भूनें, फिर इसमें प्याज और हरी मिर्च डालकर प्याज के गुलाबी होने तक मध्यम आंच पर फ्राई कर लें। फिर प्याज में टमाटर (चाहें तो), आलू, गाजर और हरी मटर के दाने डालकर बड़ी चम्मच से चलाकर मध्यम आंच पर 5 से 7 मिनट तक पकाएं।

- अब सब्जियों में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च और नमक मिलाकर 2 मिनट फ्राई करके, इसमें फ्राइड सेवइयां डालकर 1 से 2 मिनट चलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। उसके बाद सेवइयां में 2 से 3 कप पानी डालकर मध्यम आंच पर 10 मिनट तक उबाल कर पकाएं।

- सेवइयां नर्म होकर अच्छी तरह पक जाएं और उसका सारा पानी सूख जाए, तो गैस बंद कर दें और फिर इसे गरमागरम ब्रेकफास्ट में अपने बच्चों और फैमिली को हरी चटनी या टोमैटो सौस के साथ परोसें।