सर्दियों के दिनों में बनाएं मैथी-मक्का की मिस्सी रोटी, उठाएं जायके का लुत्फ #Recipe

सर्दियों के इस मौसम में सभी अपने भोजन में बदलाव करते हैं। सर्दियों के दिनों में भोजन का अपना अलग ही मजा होता हैं। इन दिनों में अलग-अलग स्वाद का मजा लिया जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए मैथी-मक्का की मिस्सी रोटी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो आपको जायके का लुत्फ देगा। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

250 ग्राम मक्का आटा, 1 हरी मिर्च बारीक कटी, 1 कप मैथी बारीक कटी हुई, 1 चम्मच लाल मिर्च पावडर, स्वादानुसार नमक, 1 चम्मच सौंफ, 2 चुटकी हींग, घी अथवा तेल।

बनाने की विधि

- सबसे पहले मक्का आटा छान लें। अब मैथी को अच्छी तरह से धो लें। आटे में मैथी, सौंफ, हींग, लाल मिर्च पावडर, हरी मिर्च और नमक डालकर आटे को मिला लें। अब गुनगुने गरम पानी से नरम आटा गूंथें।
- गूंथे हुए आटे से आवश्यतानुसार लोई बनाएं और हाथ की सहायता से थपथपाकर बेल लें। अगर ज्यादा जरूरत हो तो बेलन का प्रयोग करें। तवा गरम करके रोटी डालें और दोनों तरफ से सेकें।
- सेंकते समय दोनों तरफ से घी या तेल लगाएं और कुरकुरी होने तक सेंक लें, तत्पश्चात साग, कढ़ी या चटनी के साथ गरमागरम मैथी-मक्की की मिस्सी रोटी पेश करें।