स्पेशल डेजर्ट के रूप में ट्राई करें मैंगो कस्टर्ड, डिलीशियस फ्लेवर जीतेगा सभी का दिल #Recipe

जब भी कभी घर में किसी पार्टी का आयोजन किया जाता हैं या कोई विशेष दिन पड़ता हैं तो घर में मीठे में कुछ जरूर बनाया जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए स्पेशल डेजर्ट के रूप में मैंगो कस्टर्ड बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका डिलीशियस फ्लेवर सभी का दिल जीत लेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 2 कप दूध
- 3 टेबलस्पून मैंगो/वेनिला कस्टर्ड पाउडर
- 1/4 कप ठंडा दूध
- आधा कप शक्कर
- 1 आम की प्यूरी
- 1 पका हुआ आम (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1/4 सेब (कटा हुआ)
- आधा कप अंगूर
- 1/4 कप अनार
- थोड़े-से बादाम, पिस्ता और काजू (कटे हुए)
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर

बनाने की विधि

- पैन में दूध गरम करें। ठंडे दूध में मैंगो/वेनिला कस्टर्ड पाउडर घोल लें।
- दूध में उबाल आने पर कस्टर्ड वाला दूध और शक्कर मिलाएं। लगातार चलाते रहें।
- धीमी आंच पर 5 मिनट तक या दूध के गाढ़ा होने तक पकाएं। आंच बंद करें और कस्टर्ड को ठंडा होने के लिए रखें।
- जब कस्टर्ड पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तो आम की प्यूरी, सारे फल, नट्स और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- ढंककर फ्रिज में 2-3 घंटे तक रखें।
- ठंडा-ठंडा सर्व करें।