स्नैक्स का बेहतरीन ऑप्शन हैं गुजराती खाखरा #Recipe

जब भी घर में रहते हैं तो अक्सर कुछ चटपटा खाने की चाहत हो ही जाती हैं जो पहले से ही बना हो और चाय के साथ भी खाया जा सकें। ऐसे में आज हम आपके लिए स्नैक्स का बेहतरीन ऑप्शन गुजराती खाखरा बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 2 कप गेहूं का आटा
- 2 टेबलस्पून मेथी की पत्तियां बारीक कटी हुई
- 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/4 हींग
- 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 2 टेबलस्पून सरसों का तेल
- नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

- एक बड़े प्याले में गेहूँ का आटा और बेसन को छान कर रख लीजिए।
- इस मिश्रण में कसूरी मेथी, अजवायन, हींग, हल्दी पाउडर, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च, नमक और 2 छोटे चम्मच तेल डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लीजिए।
- अब थोडा़ थोडा़ दूध डालते हुए चपाती के आटे से थोडा़ सख्त आटा गूंथ लीजिए। आवश्यकता हो तो 1-2 चम्मच पानी भी डाल सकते हैं।
- आटे को ढककर के 15-20 मिनट के लिए रख दीजिए। आटा सैट होकर तैयार हो जाए तो हाथ पर थोडा़ सा तेल लगाकर छोटी छोटी लोईयां तोड़ लीजिए।
- एक एक लोई उठाएं और इसे अच्छे से मसलते हुए गोल बना कर वापस प्याले में रख लीजिए। सारी लोइयां इसी तरह से बनाकर तैयार कर लीजिये।
- अब लोई चकले पर बेलें, सूखे आटे में लपेटते हुए एकदम पतला बेल कर तैयार कर लीजिए।
- तवा गरम कीजिए, और पतले बेले हुए खाखरा को तवे पर डालें।
- निचली सतह थोड़ी ही सिकने पर खाखरा के ऊपर की सतह का कलर कुछ गहरा हो जाता है, अब इसे पलट कर दूसरी सतह पर भी ऐसे ही सेक लें।
- साफ सूती कपड़े से खाखरा को चारों ओर से हल्का दबाते हुए मीडियम आंच पर, उलट पलट कर, खाखरा के दोनो ओर ब्राउन चित्ती आने तक सेक लीजिये।
- आपका स्वादिष्ट क्रिस्पी खाखरा तैयार है। आप इसे चटनी या अचार के साथ सर्व कर सकते हैं।