कश्मीरी पालक साग देगा सर्दियों में स्वाद का मजा #Recipe

सर्दियों के इस मौसम में खानपान का अपना अलग ही मजा हैं। इन दिनों में ज्यादातर सरसों के साग के साथ मक्की की रोटी बहुत पसंद की जाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी कश्मीरी स्टाइल पालक साग का स्वाद चखा हैं जो इन सर्दियों के दिनों में आपको सेहत भी देगा। आज हम आपके लिए 'कश्मीरी पालक साग' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आपका दिन बना देगी 'राजकचौड़ी', मुंह में घुल जाएगा इसका स्वाद #Recipe

ब्रेकफास्ट में ट्राई करें 'राजस्थानी पपरा', रोज उठेगी इसकी डिमांड #Recipe

आवश्यक सामग्री

पालक - 2 कप (बारीक कटी हुई)
लहसुन की कलियां - 12-13 (छिली हुई)
बड़ी इलायची - 1
साबुत सूखी कश्मीरी मिर्च - 4
जीरा - 1/4 टीस्पून|
पानी - 1/2 कप
राई का तेल - 1 टेबलस्पून
हींग - चुटकीभर
नमक - स्वादानुसार

बनाने की विधि

- सबसे पहले पैन में राई का तेल गर्म करके जीरा, इलायची और लहसुन की कलियों को गोल्ड ब्राउन होने तक फ्राई कर लें।
- फिर इसमें चुटकीभर हींग और साबुत कश्मीरी लाल मिर्च डालकर फ्राई करें।
- अब इसमें 1/2 कप पानी डालकर इसे 4-5 मिनट तक उबालें।
- इसके बाद इसमें बारीक कटा पालक और नमक डालकर धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें।
- जब साग पक जाए तो इसे कटोरी में निकालकर इसके ऊपर हरा धनिया व देसी घी डाल दें।
- लीजिए गर्मा-गर्म कश्मीरी पालक साग तैयार है। अब आप इसे नॉन या रोटी के साथ खाएं।