Summer Special : जामुन डिलाइट बनेगी गर्मियों की स्पेशल ड्रिंक #Recipe

गर्मियों के दिनों में आहार में ऐसे ड्रिंक शामिल किए जाते हैं जो शरीर को ठंडक प्रदान करें और सेहत के लिए फायदेमंद हो। इसलिए आज हम आपके लिए जामुन डिलाइट बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो गर्मियों की स्पेशल ड्रिंक साबित होगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप काले जामुन (बीज निकाले हुए)
- 2 सेब के टुकड़े (बिना छिले हुए काट लें)
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस

- 1 टीस्पून शहद
- कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- थोड़े-से क्रश्ड आइस

बनाने की विधि

- ब्लेंडर में सारी सामग्री और 1 कप पानी मिलाकर ब्लेंड कर लें।
- ठंडा-ठंडा सर्व करें।