बची हुई दाल से बनाए परांठा, ब्रेकफास्ट के लिए अच्छा ऑप्शन #Recipe

अक्सर देखा जाता हैं कि रात के समय में दाल बनाई जाती हैं और वह बच जाती हैं तो अगले दिन इसे फेंक दिया जाता हैं। ऐसे में आप चाहे तो बची हुई दाल के परांठे बना सकते हैं जो ब्रेकफास्ट का अच्छा ऑप्शन बन सकते हैं और दाल को काम में भी लिया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप आटा
- 1/4 कप बची हुई दाल
- 1/2 कप बारीक कटी शिमला मिर्च
- 3 टेबलस्पून धनिया पत्ती बारीक कटी
- 3 चम्मच तेल पराठा बनाने के लिए
- 1/4 कप प्याज बारीक कटा
- नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
- पानी आवश्यकतानुसार

बनाने की विधि

- एक बड़े बाउल में आटा, दाल, धनिया पत्ती, प्याज, एक चम्मच तेल, शिमला मिर्च, नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से गूंध लें।
- आप चाहें तो अपनी इच्छानुसार कुछ और भी सब्जियां मिक्स कर सकते हैं।
- थोड़ी देर के लिए आटे को रख दें जिससे वो और मुलायम हो जाएं।
- अब इनके छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं और बेल लें।
- नॉन-स्टिक पैन गरम करें और इसमें इन परांठों को अच्छी तरह से सेंक लें।
- इन परांठों को आप दही, अचार, रायते के साथ सर्व करें।