ब्रेकफास्ट किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी होता हैं जो पूरे दिन की अच्छी शुरुआत और एनर्जी के लिए जरूरी हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'दही पनीर सैंडविच' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो प्रोटीन और कैल्शियम युक्त हैं। यह स्वाद के साथ आपको अच्छी सेहत भी देंगा। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
ब्रेड स्लाइस - 4
पनीर - 200 ग्राम (मैश किया हुआ)
दही - 1 कप (गाढ़ी)
शेज़वान सॉस - 2 टेबलस्पून
बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बाउल में दही और पनीर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- इन्हें मलाईदार दिखाई देने तक फेंटे।
- अब इसमें सॉस डालें और अच्छी तरह मिला लें।
- अब एक- एक कर ब्रेड स्लाइस लें।
- उसके ऊपर तैयार मिश्रण के एक-दो टेबलस्पून डालें और अच्छे से फैलाएं।
- फिर इसके ऊपर एक और स्लाइस रख कर ढक दें।
- अब सैंडविच को तवा या सैंडविच टोस्टर में टोस्ट कर लें।