'क्यूपिड पिज्जा' से करें पार्टनर को इम्प्रेस, जानें बनाने का तरीका #Recipe

वैलेंटाइन वीक चल रहा हैं और सभी अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर को अपने हाथों से कुछ बनाकर और खिलाकर भी इम्प्रेस कर सकते हैं। आज हम आपके लिए 'क्यूपिड पिज्जा' बनाने की Recipe लेकर आए हैं आपके पार्टनर को इम्प्रेस करने का काम करेगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

पिज्जा बेस - 1
मोजरेला चीज - 150 ग्राम (कसा हुआ)
टमाटर - 1(बारीक कटा)
प्याज - 1(बारीक कटा)
शिमला मिर्च - 1(बारीक कटी)
स्वीट कॉर्न - 1/2 कप
बेबी कॉर्न - 1/2 कप|
नमक - स्वादानुसार
टोमैटो केचअप - आवश्यकतानुसार
ऑरिगैनो - गार्निश के लिए

बनाने की विधि

- सबसे पहले पिज्जा बेस को शेप कटर की मदद से दिल के आकार में काटें।
- अब पूरे पिज्जा बेस पर टोमैटो कैचअप को अच्छे से लगाएं।
- इसके ऊपर सारी कटी सब्जियां, बेेबी कार्न और स्वीट कार्न एक-एक कर डालें। |
- अब ऊपर से मोजारेला चीज और नमक डालें।
- लगभग 20 मिनट के लिए पिज्जा को ओवन में पकाएं।
- तय समय के बाद पिज्जा को ओवन से निकालें और ऑरिगैनो गार्निश कर मस्टर्ड सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें। ‌