गर्मियों का मौसम जारी हैं जिसमें आम से बने कई व्यंजनों का सेवन किया जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए आम की क्रंची मैंगो पार्फे बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान हैं और यह झटपट तैयार हो जाती हैं। इसका स्वाद हर किसी को दीवाना बना सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में। आवश्यक सामग्री
- 2 आम का पल्प - आधा कप गाढ़ा दही - 2 टेबलस्पून बादाम (भुने व कटे हुए बादाम)
- 1/4 टीस्पून वेनीला एसेंस - 5-6 टेबलस्पून मूसली
बनाने की विधि
- बाउल में दही, मैंगो पल्प, वेनीला एसेंस मिक्स करें। - ग्लास में 1 टेबलस्पून मूसली और भुने हुए बादाम डालकर दही-आम का मिक्स्चर डालें। - इसी प्रक्रिया को फिर से दोहराएं। - ऊपर से भुने हुए बादाम से गार्निश करके सर्व करें।