बच्चों को बहुत पसंद आएगा यह 'क्रीमी पास्ता' #Recipe

बच्चों के पसंदीदा फूड की जब भी बात की जाती हैं तो उसमें पास्ता को जरूर शामिल किया जाता हैं। बच्चे पास्ता बड़ा चाव से खाना पसंद करते हैं। पास्ता कई तरीके से बनाया जाता है। आज इस कड़ी में हम आपके लिए 'क्रीमी पास्ता' बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

संडे स्पेशल के लिए बनाए 'ब्राउनी मिल्क शेक' #Recipe

'चीज़ फ्राइज़' से बनाए बच्चों का वीकेंड स्पेशल #Recipe

आवश्यक सामग्री

पास्ता - 200 ग्राम (उबले हुए)
तेल - 2 टेबलस्पून
नमक - 1 टीस्पून
मिक्स हर्ब्स - 1 टीस्पून
चिली फ्लेक्स - 1 टीस्पून
ओरेगेनो - 1 टीस्पून

व्हाइट सॉस बनाने की आवश्यक सामग्री

तेल - 2 टेबलस्पून
बटर - 2 टेबलस्पून
लहसुन - 2 टेबलस्पून (बारीक कटा हुआ)
मैदा - 2 टेबलस्पून
दूध - 2.5 कप
काली मिर्च पाउडर - 1 टीस्पून
नमक - 1 टीस्पून
हरी शिमला मिर्च - 1/2 ( लंबाई में कटे हुए)
लाल शिमला मिर्च - 1/2 ( लंबाई में कटे हुए)
चिली फ्लेक्स - 1/2 टीस्पून
मिक्स हर्ब्स - 2 टेबलस्पून
ओरेगेनो - 2 टेबलस्पून
चीज - 1/2 कप (कसा हुआ)

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक कड़ाई में 2 टेबलस्पून ऑयल डाल कर गैस पर रखें।
- अब उसमें चिली फ्लेक्स, मिक्स हर्ब्स, ओरेगेनो, लाल शिमला मिर्च, हरी शिमला मिर्च और नमक डाल कर पकाए।
- फिर उसमें उबले हुए पास्ता डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- सारा मिश्रण अच्छे से पक जाने के बाद गैस को बंद कर दें।
- अब व्हाइट सॉस बनाने के लिए एक अलग कढ़ाई को गैस पर रखें और उसमें 2 टेबलस्पून ऑयल और बटर डालें।
- उसमें लहसुन, डाल कर भूनें फिर मैदा और दूध डालकर गाढा होने तक पकाएं।
- जब सॉस अच्छे से गाढ़ी हो जाएं तो उसमें नमक, चिली फ्लेक्स, ओरेगेनो, मिक्स हर्ब्स और काली मिर्च डालकर मिक्स करें।
- तैयार सॉस पर कसा हुआ चीज और पास्ता डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- आपका टेस्टी क्रीमी पास्ता पास्ता बन कर तैयार है।