पार्टनर के लिए बनाए 'चॉकलेट ब्राउनी', वैलेंटाइन बनेगा स्पेशल #Recipe

आज हैं 14 फरवरी अर्थात वैलेंटाइन डे जो कि प्यार के लिया जाना जाता हैं। सभी अपने पार्टनर से आज प्यार का इजहार करते हैं और इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए कई तरीके आजमाते हैं। ऐसे में उनका मुंह मीठा करके भी दिन को स्पेशल बनाया जा सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'चॉकलेट ब्राउनी' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 2 कप मैदा
- 2 बड़े चम्मच चीनी पाउडर
- 2 बड़े चम्मच कोको पाउडर
- 2 बड़े चम्मच दूध
- 1 छोटा चम्मच तेल
- 2 बड़े चम्मच कटे हुए मेवे जैसे काजू, बादाम, अखरोट,
- 2 बड़े चम्मच चॉकलेट सिरप

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक कटोरे में मैदा, चीनी पाउडर, कोको पाउडर और सूखे मेवे डाल कर मिला लें।
- इसमें दूध, चॉकलेट सिरप और तेल डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- अब इस बरतन को 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में 180 डिग्री सैल्सियस पर रख कर बेक कर लें।
- चॉकलेट ब्राउनी तैयार है। थोड़ा ठंडा होने के बाद खाने के लिए यह तैयार है।