क्रिसमस को स्पेशल बनाएगी 'चॉकलेट बनाना प्रूनस मफिंस' #Recipe

आने वाली 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व हैं जो कि भारत सहित विदेशों में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं। इस दिन विशेष तौर से केक जैसे व्यंजन बनाएजाते हैं। आज हम भी आपके लिए 'चॉकलेट बनाना प्रूनस मफिंस' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो आपके क्रिसमस को स्पेशल बनाएगी। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

मैदा - 1/2 कप
केले - 2
Del Monte Prunes- 1 कप
डार्क चॉकलेट - 175 ग्राम
मक्खन - 1/2 कप
अंडे - 2
चीनी - 1/2 कप
वनीला एसेंस - 1 टीस्पून
बेकिंग पाउडर - 1 टीस्पून
सोडा बाईकार्ब - 1/2 टीस्पून
नमक - 1 टीस्पून

बनाने की विधि

- ओवन को 170 डिग्री टेंपरेचर पर प्रीहीट कर लें।
- एक बाउल में नमक, बेकिंग पाउडर और सोडा बाईकार्ब को मिक्स करें।
- उसके बाद क्रीम, मक्खन और चीनी डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
- मिक्स करने के बाद एक अंडा डालें, और उसे अच्छी तरह मिक्स होने तक बीट करें।
- उसके बाद दूसरा अंडा भी डाल दें, और फिर से मिक्स करें।|
- अब वनीला एसेंस और मेल्ट हुई डार्क चॉकलेट ऐड करें।
- साथ ही बारीक कटी Prunes और केलों को भी मिला दें।
- तैयार बैटर को एक - एक कर मफिंस रोल्स में डालते जाएं, और ओवन में कुक होने के लिए रख दें।
- आपकी चॉकलेट Banana Prune Muffins बनकर तैयार है।
- इन्हें क्रिसमस के मौके खुद भी खाएं और घर आने वाले मेहमानों को भी जरुर सर्व करें।