बेहतरीन स्नैक्स के लिए आजमाए 'बेसन ड्राईफ्रूट कोथिंबीर' #Recipe

जब भी कभी घर पर मेहमान आते हैं तो उनके लिए स्नैक्स बनाए जाते हैं जो उनके मुंह का स्वाद अच्छा बनाए। इसलिए आज हम आपके लिए 'बेसन ड्राईफ्रूट कोथिंबीर' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो एक बेहतरीन स्नैक्स बनता हैं जो बच्चों को भी पसंद आएगा। तो आइये जानते है इसकी Recipe के बारे में।

'चीज़ फ्राइज़' से बनाए बच्चों का वीकेंड स्पेशल #Recipe

Holi 2020: पोषक तत्वों से भरपूर होती है मूंग दाल की गोली #Recipe

आवश्यक सामग्री

- 1/2 कप बेसन
- 2 बड़े चम्मच काजू बहुत छोटे टुकड़ों में कटे
- 1/2 छोटा चम्मच हलदी पाउडर
- 2 हरीमिर्चें बारीक कटी

- 1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
- 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
- 1 छोटा चम्मच इमली का पल्प
- 1/4 कप धनियापत्ती कटी
- 2 छोटे चम्मच रिफाइंड
- नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

- बेसन में 3 कप पानी व सभी मसाले मिला कर गाढ़ा घोल बनाएं। काजू भी डाल दें।
- एक नौनस्टिक कड़ाही में 1 चम्मच तेल गरम कर के चारों तरफ फैलाएं। इस में यह घोल डाल दें। अच्छी तरह गाढ़ा होने तक पकाएं।
- जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तब धनियापत्ती डालें। एक चिकनाई लगी प्लेट में जमा दें।
- ठंडा होने पर चौरस टुकड़े कर दें।
- बचे तेल से नौनस्टिक तवा चिकना करें और इन टुकड़ों को उलटपलट कर सेंकें। बढि़या नाश्ता तैयार है।