लॉकडाउन के इस माहौल में कई लोग Work Form home की मदद से अपना काम कर रहे हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि घर पर अकेले काम करने में बोरियत होने लगती हैं और आलस आने लगता हैं। ऐसे में आपको खुद को एक्टिव रखने के लिए तुलसी की चाय की मदद लेनी चाहिए जो तारोंताजा रखने के साथ ही इम्युनिटी भी बढ़ाती हैं।तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में। आवश्यक सामग्री
तुलसी के पत्ते - 4 से 5 पानी - 2 कप शहद - आधा चम्मच नींबू का रस - 2 चम्मच बनाने की विधि
- तुलसी की चाय बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक पैन में पानी डालकर उबाल लीजिए। - अब उबले हुए पानी में तुलसी के पत्तों को डालकर 3 से 4 मिनट के लिए उबाल लें। - तुलसी के पत्तों को पानी में डालकर उबालने से तुलसी का रंग और फ्लेवर दोनों ही पानी में आ जाता है। - 3 से 4 मिनट पानी को उबालने के बाद इसे छान लीजिए। - अब इसमें 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस डालिए। - आपकी मजेदार तुलसी की चाय तैयार है।