गर्मियों के दिनों में फलों का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं. एस में घरों में फलों से कई तरह के स्पेशल व्यंजन बनाए जाते हैं ताकि बच्चों को पसंद आए। ऐसे में आज हम आपके लिए हेल्दी और टेस्टी 'एप्पल टार्ट' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो इन गर्मियों में सभी के द्वारा पसंद की जाएगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
एप्पल - 5 (छिले और कटे हुए)
ब्राउन शुगर - 1/2 कप
नींबू का रस - 1/2 चम्मच
दालचीनी - 1 टीस्पून
वनीला एक्सट्रैक्ट - 1 टीस्पून
लेयरिंग के लिए सामग्री
आटा - 1 1/3 कप
ब्राउन शुगर - 1/4 कप
नमक - 1/2 टीस्पून
दालचीनी - 1/4 टीस्पून
पिघला हुआ मक्खन - 10 टीस्पून
चीनी - 1 टीस्पून
बटर क्यूब्स - 3 टीस्पून
बनाने की विधि
- ओवन को 350 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर लें।
- एक बड़े बाउल में सेब, ब्राउन शुगर, नींबू का रस, दालचीनी और नमक एक साथ मिक्स करें।
- अब एक दूसरे बाउल में आटा, चीनी, नमक और दालचीनी मिलाएं। पिघला हुआ बटर डालकर गूंथ लें।
- इसके ऊपर एप्पल वाला मिक्सचर डालें।
- ऊपर से चीनी और बटर डालकर इसे बेक कर लें।
- गोल्डेन ब्राउन होने तक बेक करें। तैयार है आपका एप्पल टार्ट सर्विंग के लिए।