संडे स्पेशल में बनाए 'आलू मसाला कचौड़ी', मन को भा जाएगा स्वाद #Recipe

आज रविवार है और आज का दिन सभी को पसंद आता हैं क्योंकि पूरे सप्ताह काम करने के बाद यह आराम करने और मनपसंद भोजन करने के लिए बहुत पसंद किया जाता हैं। आपके संडे को स्पेशल बनाने के लिए आज हम 'आलू मसाला कचौड़ी' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद मन को भा जाएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 10-15 ब्रेड स्लाइस
- 4 बड़े उबले आलू
- 1 चम्मच अदरक व लहसुन
- हरी मिर्च का पेस्ट, आधा चम्मच गरम मसाला
- 1 चम्मच सौंफ पाउडर1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा चम्मच राई-जीरा
- 1 चम्मच चाट मसाला
- नमक स्वादानुसार
- बारीक कटा हरा धनिया
- तलने के लिए पर्याप्त तेल

बनाने की विधि

- सबसे पहले लहसुन-अदरक व मिर्च का पेस्ट आलू में डाल कर अच्छी तरह मिला लें।
- अब सभी मसाले डालें और मिलाएं। फिर दो चम्मच तेल कड़ाही में डाल कर उसमें राई-जीरा व सौंफ तड़काएं।
- उसमें तैयार आलू का मसाला डालें।
- दो मिनट बाद आंच से उतार लें और ठंडा होने पर उसकी छोटी-छोटी गोली बनाएं। अब ब्रेड की स्लाइस के किनारे हटा कर उसे पानी में डुबोएं।
- उसमें मसाले की गोली रखकर हल्के हाथ से दबाएं।
- नॉन स्टिक तवे में तल लें।
- कुरकुरी होने पर दही, हरी और इमली की चटनी एवं सेंव बुरकाएं और प्लेट में सजा कर पेश करें।