जब भी कभी खाने में पसंद की चीज मिल जाए तो चहरे की खुशी देखते ही बनती हैं। सर्दियों के इस मौसम में घर पर चटपटे स्नैक्स बनते ही रहते है। ऐसे में आज हम आपके लिए आलू चॉप बनाने की Recipe लेकर आए हैं। यह बंगाल का प्रसिद्द व्यंजन हैं। इसके स्वाद से बच्चों के साथ बड़ों का चेहरा भी खिल उठेगा। कम सामान और बिना झंझट के इसे तैयार किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्रीउबले बड़े आलू - 2
बेसन - 100 ग्राम
कॉर्न फ्लोर - 2 टेबल स्पून
अदरक-लहसुन पेस्ट - 3 टी स्पून
प्याज कटा - 1
बेकिंग सोड़ा - 1/2 टी स्पून
हरी मिर्च कटी - 2
लाल मिर्च पाउडर - 1 टी स्पून
धनिया पत्ता कटा - 2 टेबल स्पून
हल्दी - 1/2 टी स्पून
गरम मसाला - 1/2 टी स्पून
नमक - स्वादानुसार
तेल - जरूरत अनुसार
बनाने की विधिआलू चॉप बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी बाउल लें और उसमें आलू छीलकर डाल दें फिर उन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें। इसके बाद एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर गैस पर मीडियम आंच पर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें बारीक कटा हुआ प्याज डाल दें और उसे कुछ देर तक भूनें। जब प्याज का रंग गोल्डन ब्राउन होने लगे तो उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला मिला दें। सभी को अच्छे से मिक्स करने के बाद 1 से 2 मिनट तक भूनें। इसके बाद इसमें कटी हुई हरी मिर्च और हरा धनिया पत्ती डाल दें।
अब इस मिश्रण में पहले से मैश कर रखे हुए आलू को डालकर अच्छी तरह से मिला दें। करछी से चलाते हुए इस मिश्रण को कुछ देर तक भून लें। अब चॉप के लिए मिश्रण तैयार हो गया है। अब गैस बंद कर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब एक दूसरी बाउल लें और उसमें बेसन, कॉर्न फ्लोर और थोड़ा सा बेकिंग पाउडर डालकर सभी को मिक्स कर दें। अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर बेसन का घोल तैयार कर लें। ध्यान रखें की पानी थोड़ा-थोड़ा कर डालना है वर्ना घोल ज्यादा पतला बन सकता है।
अब आलू के तैयार मिश्रण को लें और उसकी छोटी-छोटी टिक्कियां तैयार कर लें। उन्हें एक-एक कर बेसन के घोल में डुबों दें। अब एक कड़ाही में टिक्की को तलने के लिए तेल गर्म करें। जब तेल उबलने लगे तो उसमें बेसन में घुली हुई टिक्कियों को डालकर फ्राई करें। इस दौरान गैस की फ्लेम को मीडियम पर रखें। टिक्की को दोनों ओर से गोल्डन और क्रिस्पी होने तक तलें उसके बाद एक प्लेट में निकाल लें। इसी तरह सारी टिक्कियों को तल लें। इस तरह आपकी स्वादिष्ट आलू की चॉप बनकर तैयार हो गई है। इसे चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।