ब्रेकफास्ट में आजमाए 'रवा उत्तपम', मिलेगा स्वाद का बेहतरीन जायका #Recipe

स्वादिष्ट व्यंजन सभी को पसंद आते हैं, खासतौर से ब्रेकफास्ट के समय। जी हाँ, सुबह-सुबह का ब्रेकफास्ट स्वादिष्ट हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए दक्षिण भारत का बेहतरीन व्यंजन 'रवा उत्तपम' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो आपके ब्रेकफास्ट का जायका बढ़ाने का काम करता हैं। तो आइये जानते हैं 'रवा उत्तपम' बनाने की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री
- रवा/सूजी (01 कप)
- गाजर (1/4 कप कद्दूकस किया हुआ)
- हरी मिर्च (02 नग बारीक कटा हुआ)
- प्याज़ (1/2 कप कटा हुआ)
- दही (1/4 कप)
- टमाटर (1/2 कप कटा हुआ)
- अदरक (01 इंच का टुकड़ा बारीक़ कटा हुआ)
- धनिया पत्ता ( 01 छोटा चम्म्च बारीक़ कटा हुआ)
- तेल (आवश्यकतानुसार)
- नमक ( स्वादानुसार)

बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बाउल में रवा/सूजी और दही (खट्टा दही हो तो बेहतर है) डालकर मिला लें।
- इसके बाद थोड़ा सा पानी और नमक डाल फिर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- फिर मिश्रण को ढ़क कर 30 मिनट के लिये रख दें।
- अब प्याज को छील कर महीन-महीन काट लें।
- साथ ही टमाटर, गाजर, हरी मिर्च और धनिया की पत्ती को धो कर बारीक काट लें और अदरक को कद्दूकस कर लें।
- अब कटी हुई सारी सामग्री को रवा के मिश्रण में डालें और एक बार अच्छी तरह से चला लें।
- अब एक नौनस्टिक तवा को गैस पर रख कर गरम करें।
- तवा गरम होने पर गैस की आंच सिम कर दें।
- अब एक छोटा चम्मच तेल तवा पर डालें और चम्मच से पूरे तवा पर फैला दें।
- यह तेल सिर्फ इसलिए है, जिससे रवा का मिश्रण तवा पर चिपके नहीं।
- अब एक बड़ा चम्मच रवा का मिश्रण लेकर तवा पर डाले और चम्मच की मदद से पूरे तवा पर पतला-पतला फैला दें।
- इसके बाद एक छोटा चम्मच तेल लें और उत्तपम के चारों ओर तवा पर डाल दें।
- जब उत्तपम की नीचे की लेयर सुनहरी रंग की हो जाए, उत्तम को पलट दें और दूसरी साइड को भी इसी तरह से सेंक लें।