रेसिपी : घर पर ही बनाये सन्डे स्पेशल आइसक्रीम

सन्डे स्पेशल का मतलब सन्डे के दिन कुछ खास बात से नहीं है। यह तो एक प्रकार की आइसक्रीम है जिसका नाम सन्डे स्पेशल है। क्या होता है जब सन्डे आता है तो मम्मी का यही परेशानी रहती है की वह बच्चो के नया क्या बनाया जाये जिससे वह खुश हो सके। आज हम आपको इसी समस्या से परेशान होने की बजाये इससे दूर करने के बारे में बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में....

सामग्री :

बटर स्कोच, टूटी फ्रूटी और वेनीला आइसक्रीम
केसर सिरप
चोकलेट सॉस
ड्रायफ्रूट

विधि :

1-1 चम्मच बटर स्कोच, वेनीला और टूटी फूटी आइसक्रीम को ले अब इसे मिक्सर ग्राइनडर की मदद से पिस ले।

अब इसमें ड्रायफ्रूट को डाल दे और ऊपर से केसर सिरप डाले।

इसे टूटी फ्रूटी और चोकलेट सोस के साथ सर्व करे।