गर्मियों में बच्चो के लिए खास ठंडी-ठंडी 'चॉकलेट ऐण्ड पीनट बटर स्मूदी' #Recipe

गर्मिय आते ही हमरे दिमाग में कई सारे जूस और शक्स दिमाग में चलते रहते है.लेकिन बच्चे उनसे खुश नही रहते, इसलिए आज हम लेकर आए है खास बच्चो के लिए इस गर्मी के मौसम में ठंडा-ठंडा, कूल-कूल चॉकलेट ऐण्ड पीनट बटर स्मूदी, तो आइये जानते है इसे बनाने की विधि

सामग्री:-

चॉकलेट निंबस 1 बड़े चम्मच
पीनट बटर 1 बड़े चम्मच
कोको पावडर 1/2 बड़े चम्मच
दही 1/4 कप
बादाम दूध 3 कप
केले छिला हुआ 2
अल्सि के बीज सजाने के लिये
शहद सजाने के लिये

बनाने की विधि:-


*केलों के गोल टुकड़े काटें और एक ब्लेन्डर जार में डालें। साथ में डालें चॉकलेट निब्स, अल्सि के बीज, पीनट बटर, कोको पावडर, 2 बड़े चम्मच शहद, दही और बादाम दूध और अच्छी तरह ब्लेन्ड करें।

* 4 अलग ग्लास लेकर उनके रिम को शहद से ढकें और कुछ अल्सि के बीज उन पर चिपकायें।

* फिर बनाया हुआ स्मूदी उनमें डालें और ठंडा परोसें।