मसालेदार और चटपटा 'मटन मसाला', नाम सुनते ही आ गया न मुंह में पानी #Recipe

मटन मासला का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे के मुंह में पानी आने लग जाता हैं। पंजाब और हैदराबाद की प्रसिद्द मटन मसाला Mutton Masala का मसालेदार और चटपटा स्वाद आपका दिन बना सकता हैं। इसे किसी भी आम से लेकर ख़ास मौके पर बनाया जा सकता हैं। आज हम आपको इसे बनाने की RECIPE के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं कैसे बनाए जायकेदार Mutton Masala मटन मसाला।

* आवश्यक सामग्री :

- 500 gram मटन
- 1/2 कप पानी
- 4 हरी मिर्च
- 2 टमाटर
- 2 प्याज़
- 1 टी स्पून हरा धनिया
- 1/2 टी स्पून लाल मिर्च
- 1/2 टी स्पून हल्दी
- 1/2 टी स्पून गरम मसाला
- 2 टी स्पून अदरक लहसून पेस्ट
- 2 टी स्पून धनिया पत्ता
- 2 टी स्पून तेल
- नमक स्वादानुसार

* बनाने की विधि :

- मटन मसाला बनाने के लिए सबसे पहले मटन को ले और अच्छे से साफ कर ले। इतना करने के बाद हरी मिर्च, टमाटर और प्याज़ को ले और चाकू की मदद से बारीक़ काट ले।

- अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम करे। गरम तेल में बारीक़ कटा हुआ प्याज़ और हरी मिर्च डाले और धीमी आंच पर भून ले। इतना करने के बाद इसी मिश्रण में अदरक लहसून का पेस्ट, लाल मिर्च, धनिया और हल्दी डालकर सभी मसालों को अच्छे से भून ले।

- इसी मिश्रण में मटन और नमक डाले अच्छे से मिलाए और कुछ देर तक मटन को धीमी आंच पर पकाए। अब इसमें कटा हुआ टमाटर डाले 2 मिनट तक भूने और पानी डालकर कुछ देर पकने के लिए छोड़ दे।

- कढ़ाई को कुछ देर के लिए ढक कर रख दे ताकि आपका मटन अच्छे से पक जाएगा और आपकी डिश बहुत ही स्वादिष्ट बनेगी।

- कुछ ही देर में आपका स्वादिष्ट और लजीज मटन मसाला बनकर तैयार है इसे बाउल में निकाले ऊपर से धनिया पत्ता और गरम मसाला डाले और सभी को सर्व करे।