आपने आम भोजन को ख़ास बनाने के लिए अक्सर टिकिया का स्वाद तो लिया ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी अपने फलाहारी भोजन को स्पेशल बनाने के लिए टिकिया का स्वाद लिया हैं। जी हाँ, आज हम आपके लिए फलाहारी टिकिया बनाने की आसान Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने भोजन को स्पेशल बना पाएँगे। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।
* आवश्यक सामग्री : - 2 कटोरी साबूदाने (गले हुए)
- 5 आलू (उबले हुए)
- हरा धनिया
- 2 हरी मिर्च
- आधा चम्मच लाल मिर्च
- थोड़ी-सी सौंफ
- नमक स्वादानुसार
- 1 चम्मच जीरा
- हरी चटनी, तेल (तलने के लिए)
* बनाने की विधि :- सर्वप्रथम भीगे हुए साबूदाने को मिक्सर में थोड़े-से पिस लें और आलू को छीलकर हाथ से मसल लें।
- फिर आलू में पिसे हुए साबूदाने मिलाकर नमक, बारीक कटी हरी मिर्च, लाल मिर्च पावडर, सौंफ, नमक, जीरा, हरा धनिया आदि सभी सामग्री मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
- अब तैयार मिश्रण के एकजैसे आकार के गोले बनाकर रख लें।
- फिर हाथ पर थोड़ा-सा पानी लगाकर उसकी सहायता से गोल-गोल टिक्की बनाकर तेल में तल लें।
- तैयार चटपटी फलाहारी टिकिया को हरी चटनी के साथ पेश करें।