दिन के किसी भी खाने के बाद अक्सर देखने में आता है कि लोग कुछ मीठा खाकर जीभ को आराम देना चाहते हैं। मीठे के बगैर उनका काम नहीं चलता या फिर कह सकते हैं कि उन्हें अधूरापन सा लगता है। आज हम आपको पनीर के लड्डू की रेसिपी बताएंगे, जो मन खुश कर देंगे। ये हर घर में बेहद पसंद किए जाते हैं। मावा और पनीर को मिलाकर बनाए गए ये लड्डू सेहतमंद होने के साथ-साथ बहुत लजीज लगते हैं। ये जल्दी बनकर तैयार हो जाते हैं। आप चाहें तो किसी त्योहार के मौके या खुशी के अवसर पर भी यह स्वीट डिश बनाई जा सकती है। घर में किसी मेहमान का स्वागत करने के लिए भी यह बढ़िया विकल्प है। सामग्री (Ingredients)
- पनीर के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को मिक्सर में डालकर दरदरा पीसकर किसी बर्तन में निकल लें। - अब किसी दूसरे बर्तन में घी गरम करके मध्यम आंच पर पनीर को डालकर कुछ देर भूनें। - अब इसे भी चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाते हुए पनीर के साथ 4-5 मिनट तक भूनकर गैस बंद कर दें। - थोड़ी देर बाद बारीक कटे हुए मेवों के साथ नारियल का बुरादा तैयार मिश्रण में मिक्स करके उसके लड्डू बना लें।