नवरात्रि स्पेशल : समा चावल की कतली, व्रत के भोजन को बनाती है स्वादिष्ट #Recipe

नवरात्रि के दिनों में मातारानी की पूजा की जाती हैं और इसी के साथ कई लोग उपवास भी रखते हैं। उपवास के दिनों में भक्तगण फलाहार की मदद लेते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मिठाई के तौर पर समा चावल की कतली बनाने के Recipe लेकर आए हैं, जो आपके व्रत के भोजन को स्वादिष्ट बनाएगी। तो आइये जानते हैं समा चावल की कतली बनाने की Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- समा के चावल
- दही 1 कप
- जीरा 1 छोटा चम्मच
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- डेढ़ कप पानी
- धनियापत्ती
- मूंगफली
- घी तलने के लिए

* बनाने की विधि :

- समा के चावल को धोकर भिगोकर 2 घंटे के लिए रख दें।
- इसके बाद चावलों को छानकर पानी निकाल दें।
- भीगे हुए चावलों को दही के साथ मिलाकर दरदरा पीस लें।
- कड़ाही में घी डालकर गर्म करें।
- इसमें जीरा डालकर तड़काएं। इसके बाद हरी मिर्च डालकर कुछ देर तक भून लें।
- इसके बाद पैन में दही-चावल का पेस्ट डालकर 4-5 मिनट तक चलाते हुए भून लें।
- इसके बाद इसमें डेढ़ कप पानी और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिलाकर पकाएं।
- इसे 10-12 मिनट तक तेज आंच पर पकाकर आंच से उतार लें।
- मिश्रण में धनियापत्ती और मूंगफली डालकर मिक्स कर लें।
- गहरे प्लेट या थाली में थोड़ा-सा घी लगाकर चिकना कर लें।
- इस पर तैयार पेस्ट डालकर समतल करके ठंडा होने के लिए रखें।
- जब मिश्रण जम जाए तो मनचाहे आकार की कतली काट लें।
- एक पैन में घी डालकर गर्म करें और इसमें समा के चावल की कतली डालकर दोनों साइड सुनहरा होने तक तक फ्राई कर लें।
- तैयार समा के चावल की कतली को हरी या नारियल की चटनी के साथ खाएं।