नवरात्रि स्पेशल : केले के टेस्टी मालपुए, बनाए घर पर आसानी से #Recipe

आपने रबड़ी और गुड के मालपुए तो कई बार खाएं होंगे, लेकिन क्या आपने कभी केले के टेस्टी मालपुए खाएं हैं। जी हाँ, केले से भी मालपुए बनाने जाते हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं और आसानी से घर पर बनाए जा सकते हैं। तो आइये जानते हैं केले के मालपुए बनाने की Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- 1 कप मैदा
- 1 1/2 कप ठंडा दूध
- 2-3 पके केले
- 1 कप पिसी चीनी
- 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
- 2 टेबलस्पून नारियल बूरा/पाउडर
- घी

* बनाने की विधि :

- सबसे पहले मैदा को छान कर एक बड़े बर्तन में रखें।
- केले को हाथ से मसल लें या मिक्सर में पीस लें।
- अब केले में दूध डालें और मिला कर घोल तैयार कर लें।
- अब छाने हुए मैदे में चीनी पाउडर, केला-दूध का घोल डालकर अच्छे से मिला लें।
- फिर घोल में नारियल और इलायची पाउडर मिलाकर घोल तैयार कर लें। (इस बात का ध्यान रखें कि घोल न ज्यादा गाढ़ा बनें और न ही ज्यादा पतला।)
- अब एक कड़ाही में घी गर्म करें। ज्यादा गर्म होने पर आंच कम कर दें, फिर एक बड़े चम्मच से एक चम्मच घोल घी में डालें।
- जब पुआ फूल कर घी के ऊपर आ जाए तब इसे पलट दें फिर सुनहरा होने तक तल कर निकाल।
- इसी तरीके से घोल से बाकी पुए बना लें।