Navaratri Special : फलाहार में इस तरह बनाए स्वादिष्ट 'व्रत वाला पुलाव' #Recipe

7 अक्टूबर से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने जा रहे हैं। माता के भक्त इन दिनों में कठोर उपवास करते हैं। उपवास के दौरान नौ दिनों में फलाहार ग्रहण किया जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए स्वादिष्ट 'व्रत वाला पुलाव' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे फलाहार के तौर पर खाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

समा के चावल (मोरधन) - 1 कप
उबले आलू - 2
मूंगफली - 1/4 कप
हरी मिर्च कटी - 4
जीरा - 1 टी स्पून
घी - 2 टेबल स्पून
हरा धनिया कटा - 1 टेबल स्पून
सेंधा नमक - स्वादानुसार
पानी - 2 कप

बनाने की विधि

व्रत वाले पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले समा के चावल (मोरधन) को लें और उसे पानी से अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद इसे 15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें। 15 मिनट गलने के बाद इसका पानी निथार कर अलग रख दीजिए। अब इसके बाद आलू को उबालिए और उन्हें छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए। इसके बाद हरी मिर्च को भी बारीक काटकर अलग रख दें।

अब एक कड़ाही लें और उसे धीमी आंच पर रख दें। इसके बाद उसमें घी डाल दें और आंच को मध्यम कर दें। जैसे ही घी गरम होकर पिघल जाए तो उसमें जीरा डाल दें और जीरे के चटकते ही उसमें मूंगफली दाने डालकर फ्राई करें। जब मूंगफली हल्की ब्राउन हो जाए तो उसमें काटकर रखे गए आलू के टुकड़ों को डाल दें। कटे आलूओं को मसाला मिश्रण के साथ अच्छे से मिक्स करें। इन्हें अच्छे से फ्राई करें। जब आपको लगे की आलू अच्छे से फ्राई हो चुके हैं तो उसमें समा के चावल (मोरधन) डाल दें। अब कम से कम 2 मिनट तक इसे अच्छे से फ्राई होने दें।

अब इस मिश्रण में पानी और नमक डाल दें। अब एक उबाल आने तक इंतजार करें। उबाल आने के बाद गैस की आंच को धीमी कर दें। अब चावल को पकने दें। इसमें लगभग 25 मिनट का वक्त लगेगा। इस दौरान बीच-बीच में देखते रहें कि चावल अच्छे से पक रहे हैं या नहीं। ध्यान रहे कि चावल को ज्यादा नहीं चलाना है वर्ना वह घुल जाएंगे और हलवे जैसा बन जाएंगे। अब गैस बंद करें और पुलाव पर कटे हुए हरे धनिया की पत्ती की गार्निश करें। इस तरह आपका व्रत वाला पुलाव तैयार हो चुका है। आप अगर ड्राई फ्रूट्स को पसंद करते हैं तो पुलाव में उन्हें भी डाल सकते हैं।