कच्चे केले के कोफ्ते से बंध जाएगा समां, मेजबान-मेहमान दोनों का मूड हो जाएगा खुश #Recipe

आपने मलाई कोफ्ते, लौकी के कोफ्ते, आलू के कोफ्ते आदि तो जरूर खाए होंगे लेकिन क्या कभी कच्चे केले के कोफ्ते खाने का मौका मिला है? बता दें कच्चे केले की सब्जी ही नहीं, कोफ्ते भी बनाए जाते हैं। यह डिश खाने में बहुत लाजवाब होती है। घर पर किसी फंक्शन या खुशी के अवसर पर यह डिश मेजबान और मेहमान दोनों का मूड खुश कर देगी। यह आसानी से बनाई जा सकती है। आप रोटी, पराठे और चावल के साथ इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ नारियल की चटनी भी परोसी जा सकती है। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि को फॉलो करें, जिससे आपको यह स्वादिष्ट डिश तैयार करने में जरा भी जोर नहीं आएगा।

सामग्री (Ingredients)

4 कच्चे केले
2 टमाटर
1 बारीक कटा प्याज
2-3 हरी मिर्च
आधा छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच धनिया पाउडर
आधा छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा छोटी चम्मच अदरक
1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
2 टेबल स्पून बेसन
तेल
हरा धनिया
जीरा
गरम मसाला पाउडर
नमक

विधि (Recipe)

- सबसे पहले कच्चे केलों को अच्छी तरह धो लें और मोटे टुकड़ों में काट लें।
- अब एक पैन में या कुकर में 1 कप पानी डालकर गरम करें और इन टुकड़ों को उसमें डाल दें।
- अब एक सीटी लगने दें। अब पैन या कुकर का ढक्कन हटाएं और केले के टुकड़ों को बाहर निकाल लें।
- अब इन टुकड़ों को छील कर मसल लें। इसमें बेसन, लाल मिर्च पाउडर, नमक, कटी हुई हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, धनिया और गरम मसला अच्छी तरह मिला लें।
- हथेली पर थोड़ा तेल लगाएं और कोफ्ते का मिश्रण लेकर गोले बना लें। इन कोफ्तों को एक प्लेट में रख लें।
- अब एक कड़ाही में तेल गरम कर लें। तेल में कोफ्ते तल लें। गोल्डन ब्राउन होने पर प्लेट में निकाल लें।
- अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालें और हींग-जीरे का तड़का लगाएं।
- अब इसमें टमाटर पीस कर डाल दें। टमाटर पकने के बाद इसमें हल्दी-लाल मिर्च पाउडर डालें और थोड़ा दही भी डाल दें।
- इसके बाद इसमें कोफ्ते डालें। ऊपर से गरम मसाला छिड़कें और हरे धनिये की पत्तियां डालें। इसे परोसकर रोटियों के साथ खाएं।