आज गणेश चतुर्थी का दिन है और आज गणपति जी को भोग में ऐसे व्यंजन चढ़ाए जाते हैं जो उनके पसंदीदा हो। ऐसे में आज हम आपके लिए केसरिया पेड़े बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका भोग लगाकर गणेश जी को प्रसन्न किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- एक लीटर दूध
- तीन बड़ा चम्मच चीनी
- एक चम्मच इलायची पाउडर
- चुटकीभर केसर
- आधा कप बादाम (कटे हुए)
- एक बड़ा चम्मच घी
बनाने की विधि
- सबसे पहले मीडियम आंच में एक कड़ाही में दूध डालकर उबलने के लिए रख दें।
- दूध को एक बड़े चम्मच से चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं।
- जब दूध गाढ़ा होकर आधा रह जाए और उसका मावा (खोया) बन जाए, तो इसमें चीनी डालकर चलाएं।
- चीनी के पिघलकर मावे में अच्छी तरह मिक्स होते ही इलायची पाउडर और केसर मिलाएं।
- मावा अच्छा गाढ़ा होकर बंध जाए तब आंच बंद कर दें और मावे को ठंडा होने के लिए रख दें।
- मावे का मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए तो उसमें से थोड़ा भाग लेकर छोटे बॉल का शेप दें। दोनों हथेलियों से दबाकर बीच में एक बादाम का टुकड़ा दबा दें। इसी तरह पूरे मिश्रण से पेड़े बनाकर तैयार कर लें।
- एक ट्रे पर घी लगाकर चिकना कर लें और उसमें पेड़े रखते जाएं।
- तैयार हैंकेसरिया पेड़े।