सैंडविच हमेशा से ही बच्चों का फेवरेट रहा है। अगर खाना बनानेे के लिए किसी के पास टाइम न हो तो बड़े भी सैंडविच खाकर अपना पेट भर लेते हैं। तो चलिए आज हम आपको फ्रूट्स सैंडविच बनाने की आसान विधि बताएंगे, जो बड़ों और बच्चों दोनों को खूब पसंद आएगी।
सामग्री
ब्रेड स्लाइस- 6
केले (कटे हुए)-2
अनार के बीज- 2 टेबलस्पून
सेब (कद्दूकस किया हुआ)- 1
स्ट्रॉबेरी (कटी हुई)- 3-4
अनानस जैम- 1/2 कप
काला नमक - स्वादानुसार
चाट मसाला- 1 टीस्पून
काली मिर्च पाउडर- 1 टीस्पून
बटर- 1/2 कप
विधि
* सबसे पहले ब्रेड स्लाइस की ब्राउन साइड काट लें।
* अब इसके एक ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाएं और दूसरे पर अनानास जैम लगाएं।
* फिर ब्रेड स्लाइस को पलेट पर रखें।
* अब बटर वाले ब्रेड स्लाइस पर सारे फ्रूट टिकाएं।
* फिर इसके ऊपर काला नमक, चाट मसाल और काली मिर्च छिड़कें।
* इसे दूसरे ब्रेड स्लाइस से कवर करें।
* फ्रूट सैंडविच बन कर तैयार है। अब इसे सर्व करें।