इस दीवाली अपने मेहमानों को खिलाएं खस्ता नमकीन मठरी
सामग्री
चार कटोरी मैदा छना हुआ
एक कटोरी आटा, मोयन के लिए
एक कटोरी गुनगुना तेल
एक चम्मच कलौंजी
नमक आधा चम्मच
तलने के लिए तेल
विधि
# मैदा, आटा, नमक, कलौंजी और मोयन का तेल अच्छे से मिला लें।
# मोयन इतना होना चाहिए कि सामग्री आपस में चिपकने लगे। इसके बाद एक बर्तन में पानी गुनगुना गर्म कर लें।
# इस पानी से मैदे को पूड़ी के आटे जैसा गूंथ लें। अब इसके पेड़े जैसे बनाकर पतला बेल लें।
# इसे मनचाहे आकार में लंबा या चौकोर काट कर कड़ाही में तेल गर्म करके मध्यम आंच पर कुरकुरा होने तक तल लें।
# इन्हें तलने के बाद एक पेपर पर फैला दें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए। ठंडा होने पर एयरटाइट जार में भरकर रखें।