Diwali 2021 : त्यौहार के दिन रखा हैं व्रत, लें सिंघाड़ा हलवा का स्वाद #Recipe

दिवाली के त्यौहार पर कई लोग व्रत-उपवास करते हैं। ऐसे में विचार किया जाता हैं कि इस दिन क्या मीठा बनाया जाए जो व्रत में खाया जा सकें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए सिंघाड़ा हलवा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद आपको बेहद पसंद आएगा। इसे बनाना बेहद आसान हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप सिंघाडे का आटा
- 2 कप पानी
- 3/4 कप चीनी
- 3/4 कप घी
- काजू, पिस्ता, बादाम गार्निशिंग के लिए
- 1/4 चम्मच इलायची पाउडर

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक सॉस पैन में पानी डालकर गरम होने के लिए रख दें।
- अब गैस के दूसरे बर्नर में धीमी आंच पर कड़ाही में घी डालकर गरम कर लें।
- जब घी पिघल जाए तो इसमें सिघाड़े का आटा डालकर हल्का ब्राउन होने तक चलाते हुए भून लें।
- अब भुने हुए सिंघाडे के आटे में धीरे-धीरे करके गरम पानी डालते जाएं और कड़छी से चलाते जाएं। ऐसा करने से हलवे में गांठ नहीं पड़ेगी।
- अब इस मिश्रण में चीनी डालें और घुलने तक अच्छी तरह मिलाते रहें।
- हलवा को 5 मिनट के लिए ढककर रख दें। आंच बंद कर दें।
- अब इसमें इलायची पाउडर और ड्राईफ्रूट्स डालकर मिक्स कर लें।
- सिंघाड़े का हलवा तैयार है इसे व्रत में या फिर चाहें तो ऐसे खा सकते हैं।