Recipe : बाल दिवस पर बच्चो के लिए बनाये 'चीज़ मोजेरेला स्टिकस'

बाल दिवस पर आप अपने बच्चो के लिए चीज मोजेरेला स्टिक बनाकर उन्हें मजे से खिला सकती है। आप इसे चिल्ड्रन डे की पार्टी में भी सर्व कर सकती है। आइए जानते है टेस्टी और क्रिस्पी चीज मोजेरेला स्टिक की रेस्पी:-


सामग्री:

मोजेरेला चीज- 250 ग्राम
तेल- 1 कप
मैदा- 1/2 कप
कॉर्न फ्लार- 2 टीस्पून
कॉर्नस्टार्च- 1 टेबलस्पून
नमक- 1/2 टीस्पून
लहसुन पेस्ट- 1/4 टीस्पून
ब्रेड क्रम्‍बस- 2 कप
धनिया- 1 टीस्पून
काली मिर्च- 1/2 टीस्पून
प्याज प्यूरी- 1/4 टीस्पून
अजवायन- 1/4 टीस्पून
तुलसी- 3


विधि:

1. सबसे पहले एक बाउल में प्याज प्यूरी, अजवायन, तुलसी, नमक, काली मिर्च, धनिया और मैदा डाल कर अच्छी तरह मिक्स करें। इसमें हल्का सा पानी डाल कर गाढ़ा कर लें।

2. अब चीज को लंबी-लंबी स्टिक की तरह काट लें। चीज को बनाए गए मिश्रण में डिप करके डबल ब्रेड क्रम्‍बस में लपेट दें। अब इसे 30 मिनट के लिए फ्रिज में सेट करने के लिए रख दें।

3. एक पैन में तेल गर्म करके इस चीज स्टिक को हल्का बाउन डीप फ्राई करें। फ्राई करने के बाद इसे टीशू पेपर में रख दें ताकि एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाए।

4. आपकी चीज मोजेरेला स्टिक बन कर तैयार है। अब आप इसे सॉस के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।