इन गर्मियों में घर पर ही बनाएं 'बटर स्कॉच आइसक्रीम' #Recipe

गर्मियां शुरू हो गई है तो कुछ ठंडा-ठंडा खाने का मन तो सभी का करता है और अगर आइसक्रीम हो तो बात ही कुछ और हो जाती है। सभी को आइसक्रीम वेहद पंसद होती है वैसे तो आइसक्रीम गर्मी हो या सर्दी हमेशा ही पंसद की जाती है। लेकिन हम आज आपको बटर स्कॉच आइसक्रीम के बारे में बताने जा रहें है जिसको आप अपने घर पर भी आसानी से बना सकती हैं।

सामग्री—

2 किलो दूध
160 ग्राम मिल्क पाउडर
2 कप ताजा क्रीम
2 कप चीनी
25 ग्राम मक्खन


बनाने कि विधि—

दूध में मिल्क पाउडर व 1-1/2 कप चीनी डालकर उबालें। गाढ़ा होने पर गैस बंद कर दें। आधा कप चीनी को एक पैन में डालकर गरम करें। जब यह बहुत गाढ़ी हो जाए, तो इसमें मक्खन डालकर मिलाएँ। लगातार चलते रहें। अब इसमें गाढ़ा किया हुआ दूध डाल कर उबालें। उबलने पर गैस बंद कर दें। ठंडा होने पर इसमें क्रीम मिला कर जमने के लिए फ्रिज में रख दें। आधा जमने पर इसे दुबारा मिक्सी में फेंटें और फिर दुबारा जमाएँ।