अपनी भूख को करें शांत, मिनटों में यूं बनाएं 'बॉम्बे चीज़ सैंडविच' #Recipe

अगर आपको भूख लगती है तो आप भी यही सोचते है न की ऐसा क्या बनाया जाये जो की जल्दी भी बन जाये और टेस्टी भी हो, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है बॉम्बे ब्रेड सैंडविच। इसे बनाने के लिए हमें ज्यादा समय भी नहीं लगता।तो आइये सीखते है इसे बनाने की विधि।

सामग्री:

- ब्रेड: 2 पीस
- हरी चटनी
- बटर
- काली मिर्च (पाउडर)
- चीज़ बटर : 2 पीस
- टमाटर: (गोल-गोल काट ले)
- प्याज: (गोल-गोल काट ले)
- उबले हुए आलू: 1(गोल-गोल काट ले)

बनाने की विधि:

- सबसे पहले ब्रेड में थोड़ा सा मक्खन लगा दे।

- और उसके ऊपर से हरी चटनी लगे दे।

- फिर उसके बाद ऊपर एक चीज़ पनीर रख दे।

- फिर उसके बाद उसके ऊपर टमाटर, प्याज और आलू को रख दे और उसके ऊपर थोड़ा सा काली मिर्च पॉउडर दाल दे।

- फिर उसके बाद से ऊपर एक और चीज़ पनीर रख दे ।

- और उसके बाद उसके ऊपर एक और ब्रेड रख दे और उसके ऊपर थोड़ा सा बटेर लगा दे ।

- और उसके बाद उसे ग्रील मशीन में डाल दे और उसे १० मिनट के लिए छोड़ दे ।

- उसके बाद उसे निकले और उसके बाद उसके ऊपर बटर को थोड़ा सा बारीक़ करके डाल दे और उसे बिच से काट ले ।

- और अब आपकी बॉम्बे चीज़ सैंडविच तैयार है ।

- और अब आपकी बॉम्बे ब्रेड सैंडविच तैयार है और और आप इसे गरमा-गरम खाये और दोस्तों को भी खिलाये।