Diwali 2019: इन तरीकों से कम बजट में बना पाएंगे घर को महल जैसा

दिवाली का त्यौंहार आ चूका हैं और सफाई का दौर अब थमने को हैं। सफाई के बाद सभी अपने घर को सजाने के तरीके ढूंढते हैं ताकि इसका आकर्षण बढ़ सके। लेकिन कभीकभार हमारी चाह बजट के कारण दब जाती हैं और हम घर को सजा नहीं पाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने घर को बहुत सस्ते में सजा पाएंगे और अपने घर को महल जैसा सुंदर दिखा सकेंगे। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

मिट्टी के दीयों से घर को करें रोशन

जब बात दिवाली की हो तो दीयों के बिना ये अधूरी ही लगती है। लेकिन इस दिवाली आपको चीनी के महंगे दीये खरीदने की जरूरत नहीं है। बाजार से साधारण मिट्टी के दीये लेकर उनको पेंट कर के अपने घर को रोशन करें। आप चाहें तो मिट्टी के दीयों को कलर करके उसे डेकोरेट करके उसे और भी खूबसूरत बनाकर इससे घर को डेकोरेट कर सकती हैं।

पेपर पेस्टिंग

इन दिनों घरों या फिर दफ्तर में पेपर पेस्टिंग का काफी ट्रेंड चल रहा है। वहीं अगर इस दिवाली आप अपने घर को पेंट नहीं करना चाहते हैं तो आप परेशान न हो। आप पेपर पेस्टिंग के जरिए अपने घर की दीवारों को अलग अंदाज में सजा सकती हैं। यह कम दाम में दीवारों को बहुत अच्छा लुक देता है।

पुरानी कांच की बॉटल

घर में पड़ी कांच की पुरानी बोलतों को हम अक्सर या तो हम फेंक देते हैं या फिर उसे बेच देते हैं। लेकिन अब आप अपनी इन्हीं बेकार और खाली बोतलों से अपने घर को सजा सकते हैं। पुराने पड़े ऊन और फेवीकोल की सहायता से आप इन बोतलों को नया रूप दे सकते हैं और इनका इस् तेमाल फ्लावर पॉट की तरह कर सकते हैं। इसके अलावा बॉटलस को आप ऑरगेनिक पेंट्स की मदद से पेंट करें। सूखने के बाद आप बाजार में सस्ते दाम पर मिलने वाली नेट से इन्हें डेकोरेट कर सकते हैं। आप दिवाली पर आप दीवारों के साथ-साथ बॉटलस पर लाइट्स हैंग करके घर की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है।

पुराने टायर

आजकल घरों, गार्डन और रेस्टोरेंट्स में आपको गाडिय़ों के पुराने टायरों से बनी कई सारी क्रिएटिव और डेकोरेटिव चीजें देखने को मिलती है। आप भी अपने अपने घर में या फिर स्टोर में पड़े पुराने टायर की मदद से अपने घर या फिर गार्डन को सजा सकती हैं और वो भी बिल्कुल नए तरीके से। इसके लिए आपको सबसे पहले टायरों को गाढ़े और चटक रंगों से रंग दें और इनके बीच में मिट्टी भरकर इनमें फूलों वाले पौधे लगाएं। आप इन्हें कवर कराकर सोफे की तरह लॉबी या बैकयॉर्ड में भी रख सकते हैं। इसके अलावा आप इसे बैठने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन्हें कवर कराकर सोफे की तरह लॉबी या बैकयॉर्ड में भी रख सकते हैं।