
हर महिला के लिए ब्रा सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि उसकी रोजमर्रा की ज़िंदगी का जरूरी हिस्सा होती है। यह न सिर्फ सपोर्ट देती है, बल्कि आपके आउटफिट को एक खूबसूरत शेप भी देती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ब्रा की सही देखभाल भी उतनी ही ज़रूरी है, जितना उसे पहनना? अगर आप भी अपनी ब्रा को वॉशिंग मशीन में धोती हैं, तो ज़रा रुकिए! ये आदत धीरे-धीरे आपकी ब्रा की लाइफ को कम कर रही है। जानिए, क्यों मशीन वॉश आपकी ब्रा की सबसे बड़ी दुश्मन साबित हो सकती है — और इसे धोने का सबसे सही तरीका क्या है।
क्यों ब्रा की दुश्मन है वॉशिंग मशीन? इलास्टिसिटी हो जाती है ढीलीब्रा की फिटिंग का सबसे अहम हिस्सा होता है उसका इलास्टिक बैंड और स्ट्रैप्स। वॉशिंग मशीन का तेज स्पिन साइकल इन्हें खींचता है और कुछ ही वॉश में इलास्टिक ढीला पड़ जाता है। नतीजा – ब्रा की ग्रिप खत्म और शेप खराब।
अंडरवायर ब्रा का टूटना या मुड़ जानाअगर आपकी ब्रा में अंडरवायर है, तो मशीन धोने से ये वायर मुड़ सकता है या टूट सकता है। इससे ब्रा पहनते समय असहजता होती है और वो जल्दी खराब भी हो जाती है।
नाजुक कपड़ा हो सकता है खराबपैडेड या लेस वाली ब्रा का फैब्रिक बहुत ही सेंसिटिव होता है। वॉशिंग मशीन में यह फट सकता है या उसमें सिलवटें आ सकती हैं, जिससे ब्रा की शेप भी खराब हो जाती है और पहनने में कंफर्ट भी चला जाता है।
हुक्स और स्ट्रैप्स उलझ सकते हैंमशीन में ब्रा को दूसरे कपड़ों के साथ धोने से उसके हुक्स उलझ सकते हैं, जिससे न सिर्फ ब्रा का नुकसान होता है बल्कि बाकी कपड़े भी फट सकते हैं।
तो फिर कैसे धोएं ब्रा?अब सवाल उठता है कि अगर वाशिंग मशीन सही नहीं, तो ब्रा को धोना कैसे चाहिए? जवाब है- हाथ से धोना।
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:- हल्के गुनगुने पानी में डिटर्जेंट मिलाएं
- एक टब या बाल्टी में हल्का गुनगुना पानी लें और उसमें माइल्ड डिटर्जेंट डालें।
- ब्रा को 10-15 मिनट तक भिगोकर रखें
- इससे धूल और पसीने के दाग आसानी से निकल जाएंगे।
- धीरे-धीरे हाथों से रगड़ें
- ज्यादा जोर से न रगड़ें। खासकर स्ट्रैप्स और अंडरवायर वाली जगहों पर नर्मी से सफाई करें।
- साफ पानी से अच्छी तरह धो लें
- डिटर्जेंट का कोई हिस्सा न बचे, इसका ध्यान रखें।
- हवा में सुखाएं - धूप से बचाएं
- ब्रा को न तो टॉवेल से रगड़ें और न ही मशीन में सुखाएं। उसे छाया में, सीधा लटकाकर सुखाएं।
इन गलतियों से बचें - ब्रा को गर्म पानी में कभी न धोएं
- हेवी डिटर्जेंट या ब्लीच का इस्तेमाल न करें
- ब्रा को मरोड़कर न सुखाएं
- ड्रायर या आयरन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें
अक्सर ब्रा को हम एक आम कपड़ा समझकर नजरअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि एक अच्छी फिटिंग और सही शेप वाली ब्रा आपकी स्टाइल, कम्फर्ट और कॉन्फिडेंस – तीनों को नई ऊंचाई देती है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी पसंदीदा और कीमती ब्रा लंबे वक्त तक साथ निभाए, तो उसकी देखभाल में लापरवाही न करें। सही तरीके से धोना सिर्फ साफ-सफाई नहीं, बल्कि उसकी उम्र बढ़ाने का एक ज़रूरी तरीका है।