आपने अक्सर लड़कों को देखा होगा कि किस तरह से वे अपनी बाइक से प्यार करते हैं और उसका रखरखाव करते हैं, आखिर उनकी मेहनत और थोड़ी-थोड़ी सेविंग्स से वे बाइक लेकर आते हैं। सभी चाहते है कि उनकी बाइक लम्बे समय तक उनका साथ दे और इसके लिए बिका का सही रखरखाव करना बहुत जरूरी होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी बाइक का अच्छे से ख्याल रख सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स को।
* इंजन की रेग्युलर सर्विसिंग कराएंअपने बाइक के बेहतर रख-रखाव के लिए उसके इंजन की रेग्युलर सर्विसिंग कराते रहें और सर्विसिंग के दौरान कार्ब्युरेटर और वॉल्व की सफाई जरूर कराएं। हर 1500 किलोमीटर के बाद कार्ब्युरेटर को साफ करें इसके साथ ही बाइक की स्पार्क प्लग का भी ध्यान रखें।
* अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमालबाइक का सबसे जरूरी हिस्सा उसका इंजन होता है इसलिए इसकी खास देखभाल बेहद जरूरी है। बाइक के इंजन के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए उसमें अच्छे इंजन ऑइल का इस्तेमाल करें। गंदे इंजन ऑयल के साथ बाइक चलाने से ना सिर्फ माइलेज पर असर पड़ता है बल्कि इससे इंजन की लाइफ और परफॉरमेंस पर भी असर पड़ता है।
* एयर फिल्टर की सफाई है जरूरीएयर फिल्टर को बाइक का एक जरूरी हिस्सा माना जाता है। अपनी पसंदीदा बाइक की लंबी लाइफ के लिए बाइक के एयर फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहें। इसके साथ ही तय वक्त पर एयर फिल्टर को जरूर बदलें।
* क्लच में फ्री प्ले रखेंबाइक की अच्छी लाइफ के लिए क्लच के एडजस्टमेंट का सही होना बेहद जरूरी है। इसलिए अपने बाइक के क्लच को ज्यादा टाइट रखने के बजाय उसे फ्री प्ले रखें ताकि बाइक चलाते समय क्लच दबा ना रहे। क्लच के टाइट होने से उसपर जोर पड़ता है जिसका असर माइलेज पर होता है।
* बाइक में लगी चेन की साफ-सफाईबाइक को लंबे समय तक नए जैसा बनाए रखने के लिए उसमें लगी चेन का सही तरीके से रख-रखाव करना बेहद जरूरी है। इसलिए समय-समय पर चेन पर लगी मिट्टी को सॉफ्ट ब्रश से साफ करें। चेन को कभी भी पानी से ना धोएं इससे चेन पर जंग लगने का डर बना रहता है।
* व्हील बैलेंसिंग करना है जरूरीबाइक के टायर की कंडिशन और उसके एयर प्रेशर का खास ख्याल रखें। बाइक की लंबी उम्र के लिए समय-समय पर व्हील बैलेंसिंग कराते रहें और बिना ग्रिप वाले टायर का इस्तेमाल करने से बचें।
* बैटरी को करें समय-समय पर चार्जलंबे समय तक बाइक के अच्छे परफोर्मेंस के लिए आपको बाइक की बैटरी को समय-समय पर साफ करना चाहिए। बैटरी में अगर किसी तरह की लीकेज हो तो उसे तुरंत बदल दें और बैटरी ज्यादा नहीं चलती तो उसे समय-समय पर चार्ज करते रहें।